
पंचायत चुनाव के बाद हिंसा पर मायावती चिंतित कहा, सख्त कार्रवाई करे योगी सरकार
लखनऊ. Panchayat Election Violence Mayawati Worried : यूपी पंचायत चुनाव 2021 के खात्मे के बाद पूरे यूपी में हारे और जीते उम्मीदवारों के बीच हिंसा शुरू होने की खबरें आ रही है। इस पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की योगी सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्विट करते हुए लिखा कि, यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत। बीएसपी की यह माँग।
कई जिलों में हिंसा :- उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों के मतदान और तीन दिन की मतगणना के बाद सभी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पर पंचायत चुनाव के बाद बरेली, गोरखपुर, गोंडा के अलावा कई जिलों में हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। चुनावी रंजिश में बरेली में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, गोरखपुर में बुधवार को उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया था। ऐसी कई घटनाएं कई जिलों से लगातार आ रहीं हैं।
Published on:
07 May 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
