
फोटो सोर्स : पत्रिका, लखनऊ पुलिस का एनकाउंटर, एक बदमाश घायल
बुधवार तड़के लखनऊ पुलिस और लुटेरे के बीच हुए एनकाउंटर में लुटेरे के पैर में गोली लग गई। आलमबाग थानाक्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है उसकी पहचान हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधी अनीस के रूप में हुई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनीस के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं, अंधेरे का फायदा उठाकर अनीस का साथी फरार हो गया।आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि अनीश ने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
बुधवार तड़के आलमबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंगड़ा फाटक की तरफ से बाजपेयी चौक होकर मवैया के रास्ते पर बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों जा रहे हैं। पुलिस टीम ने लंगड़ा फाटक के समीप ग्राहम बेल मोड़ पुलिया के पास दोनों को रोकने की कोशिश की। बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसल गई, तब तक पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को देखते ही एक इन पुलिस पर फायर ओपन कर दिया।
पुलिस की जवाबी कारवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश वहीं गिर गया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया।घायल बदमाश को पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह सआदतगंज वजीरबाग शाही बड़ी मस्जिद निवासी हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधी अनीश है। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल और लूट के 6 सौ रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि फर्रूखाबाद के भौरुआ कंपिल निवासी सर्वेश 6 जून को पत्नी अनुराधा के साथ रात करीब 11 बजे ई-रिक्शा से कृष्णानगर जा रहे थे। तभी आलमबाग बस स्टैंड के पास काली अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने अनुराधा का पर्स लूट लिया था। अनीश और उसके साथी ने ही लूटकांड को अंजाम दिया था।
Published on:
18 Jun 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
