लखनऊ का ‘थप्पड़बाज दारोगा’ का वीडियो वायरल, खाकी के रौब में बीच सड़क पर युवक को पीटा, देखें VIDEO
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दरोगा की सरेराह गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है। यह दरोगा खाकी के रौब में बीच सड़क ठेला ले जा रहे युवक को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ रहा है। इस मनबढ़ थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल हो गया। लखनऊ के 1090 चौराहे का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।