10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: मात्र एक रन से KKR को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ सुपरजायंट्स, कांटे का रहा मुकाबला

IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 21, 2023

Lucknow Supergiants playoffs defeating KKR just one run in  IPL 2023

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में जश्न मनाते लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी

IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्वालीफाई कर चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी गेंद तक जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी। हालांकि रिंकू सिंह की दमदार पारी के बावजूद कोलकाता की टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही थी। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। वेंकटेश 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नीतीश राणा 8 और जेसन रॉय 28 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज भी 10 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटे से 5 दिन तक यूपी में सुहाना रहेगा मौसम, 51 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

रिंकू सिंह ने शुरुआत में धीमी पारी खेली फिर दिखाई दबंगई
रिंकू सिंह ने शुरुआत में धीमी पारी खेली लेकिन आखिरी ओवरों में वह अपने दबंग रूप में दिखे और लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। आखिरी दो ओवर मे कोलकाता को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे और रिंकू ने 36 रन बनाकर कोलकाता की जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू सिर्फ एक रन से चूक गए। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। रिंकू ने दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन एक रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 176 रन, लास्ट तक चला रोमांचक मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 58 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए वैभव, सुनील और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में करण शर्मा तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: BJP नेता भूपाल सिंह भोले ने खाया जहर, पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं को पीटने और उत्पीड़न का आरोप

इसके बाद डिकॉक और मांकड़ के बीच अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन मांकड़ 26 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर लखनऊ ने विकेट गंवाए। मार्कस स्टॉयनिस बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान क्रुणाल 9 रन ही बना सके। आयुष बदोनी ने 21 गेंद में 25 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 30 गेंद में 58 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और चार चौके लगाए। बता दें आईपीएल 2023 प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्वालीफाई कर चुकी है।