
UP Top News : सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव रोकने के लिए याचिका, आज होगी सुनवाई
लखनऊ. घबराहट और मौत की आशंकाओं के बीच राहत की खबर, दस हजार वेंटीलेटर और फ्री ऑक्सीजन की सप्लाई जल्द, नोएडा की कंपनी डेढ़ लाख में बना रही वेंटीलेटर, .पूरे प्रदेश में बेड की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश, कोविड मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ा, यूपी के अस्पतालों को आज मिल जाएंगे 25 हजार रेमडेसिविर के इंजेक्शन।
लखनऊ. क्यों भाग रहे 20 हजार की दवा के पीछे, एआरडीएस को रोकने में कारगर है दो रुपए की गोली, रेमेडेसिविर की मारामारी के बीच एसजीपीजीआइ ने कहा इस्तेमाल करें डेक्सामेथासोन, लो ऑक्सीजन को 24 घंटे में ठीक कर देती है 8 से 10 मिलीग्राम की गोली, नहीं जरूरत पड़ती वेंटीलेटर की, इंग्लैंड के जर्नल में प्रकाशित हुआ शोध।
कानपुर, देश का पहला सुपर कंप्यूटर आइआइटी कानपुर में स्थापित, अनसुलझे प्राकृतिक रहस्यों से उठाया पर्दा, जलवायु परिवर्तन, आकाश गंगा पर विशेष शोध, पेंटा प्लाप की गति से चलेगा, आइआइटी रुड़की और मंडी में भी लगाने की तैयारी।
बाराबंकी. मुख्तार एंबुलेंस प्रकरण में डॉक्टर अलका राय सहित दो गिरफ्तार, फर्जी वोटर आइडी लगाकर एंबुलेंस पंजीकृत कराने का मामला दर्ज।
लखनऊ. पांच जिलों में लॉकडाउन के हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी योगी सरकार, .पंचायत चुनाव रोकने के याचिका पर भी आज होनी है सुनवाई।
Published on:
20 Apr 2021 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
