28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गांवों में दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या, नलकूप चलेंगे, एसी फेकेगा ठंडी हवा… कैसे

वोल्टेज बढ़ने को लगेगा कैपिसिटर बैंक, उर्जा मंत्रालय ने दी मंजूरीडेढ़ अरब रुपए का मिलेगा अनुदान

2 min read
Google source verification
अब गांवों में दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या, नलकूप चलेंगे, एसी फेकेगा ठंडी हवा... कैसे

अब गांवों में दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या, नलकूप चलेंगे, एसी फेकेगा ठंडी हवा... कैसे

लखनऊ. यूपी के गांवों में रहने वाली जनता की एक भारी शिकायत रहती है कि वोल्टेज कम आ रही है। गांवों में अब लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। नलकूप चलेंगे और एसी ठंडी हवाएं फेकेंगे। गांवों में वोल्टेज बढ़ने के लिए शीघ्र ही कैपिसिटर बैंक लगाए जाएंगे। केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अनुबंध होने के बाद 150 करोड़ रुपए का अनुदान मिल जाएगा। जिस के बाद यूपी के चारों विद्युत निगम अपने नए सुधार कार्य शुरू करा सकेंगे।

गांवों को बिजली सही और दुरस्त सप्लाई मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने पावर सेक्टर डवलपमेंट फंड बनाया है। इस फंड से यूपी की बिजली की लो—वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए कैपिसिटर बैंक लगवाए जाएंगे। इस कैपिसिटर बैंक के लगाने से जहां प्रदेशभर में बिजली की बचत होगी वहीं स्विच गियर, ट्रांसफार्मर खराब नहीं होंगे। घरों में वोल्टेज का उतार-चढ़ाव नहीं होगा और वोल्टेज बढ़ेगा तो लाइन हानि घटेगी।

इस कार्य को मूर्तरुप देने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चारों विद्याुत निगम को डेढ़ अरब का अनुदान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसमें मध्यांचल निगम की राशि 47.43 करोड़ रुपए, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 62.05 करोड़ रुपए, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम 18.59 करोड़ रुपए और बाकी राशि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के खाते में जाएगा।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी देवाशीष बोस के आदेश में है कि सभी विद्युत वितरण निगम जल्द ही ऊर्जा मंत्रालय के साथ अनुबंध करेंगे। कैपिसिटर बैंक को उपकेंद्र पर लगाने के लिए विद्युत वितरण निगम, ऊर्जा मंत्रालय और काम करने वाली एजेंसी की एक बनाई जाएगी। उपकेंद्रों पर लगने वाले कैपिसिटर बैंक की ऑनलाइन निगरानी भी होगी, जिसके लिए ऑनलाइन सिस्टम भी विकसित होगा।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम तकनीक निदेशक लखनऊ सुधीर कुमार सिंह ने कहाकि मध्यांचल निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का वोल्टेज बढ़ाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय को कैपिसिटर बैंक लगाने का प्रस्ताव भेजा था, जो मंजूर हो गया है। अनुबंध का इंतजार है, उसके बाद अनुदान की रकम मिल जाएगी, और फिर कैपिसिटर बैंक का काम शुरू हो जाएगा।