लखनऊ. कानपुर शूटआउट में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे कौन है, यह सवाल हर आदमी के जुबान पर इस वक्त है। विकास दुबे पर करीब 60 मुकदमे दर्ज है। वर्ष 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रुप में भी विकास दूबे का नाम दर्ज है। विकास शिवराजपुर से नगर पंचयात का चुनाव जीत चुका है। विकास दूबे के अपराध की इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिरकार इस अपराधी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।