27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का यूपी के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

- वैसे मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि, 10 जुलाई से बारिश होने की संभावना प्रबल

less than 1 minute read
Google source verification
Weather

Sultanpur Weather update

लखनऊ. up weather update मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, इन जिलों में आज हल्की हवाओं संग बारिश के आसार हैं। साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगते हुए कहाकि, यूपी के 12 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो सकता है। वैसे मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि, 10 जुलाई से बारिश होने की संभावना प्रबल है।

मौसम विभाग का चार दिन बाद यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इन जिलों में बारिश की संभावना :- मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, अमेठी, खीरी, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर और संत रविदास नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह पर बारिश की पूरी—पूरी संभावना है।

गर्मी से हालात बहुत बुरे :- यूपी के कुछ शहरों में तो गर्मी की वजह से हालात बहुत बुरे हैं। आगरा, झांसी और अलीगढ़ में तापमान तो 40 डिग्री से उपर ही जा रहा है। आगरा में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 40.2 डिग्री सेल्सियस, बागपत में 41, बांदा में 40, बदांयू में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। झांसी में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राजधानी लखनऊ में अधिकतम पारा 39.5 डिग्री और प्रयागराज में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

10 जुलाई से मिलेगी राहत :- मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि, 9 जुलाई तक बारिश का कोई अता पता नहीं होगा। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। पर 10 जुलाई से बारिश का सिलसिला शुरू होगा और तापमान में गिरावट आने से राहत मिलेगी।