7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर -प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

पोस्टर लॉन्च

2 min read
Google source verification
 Advancement foundation

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ्ता, स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा के स्लोगन के साथ उन्नति स्टार्स की खोज की जानी है उन्नति स्टार्स कार्यक्रम में फ़ैशन के क्षेत्र तथा सिंगिंग,डांसिंग,पेंटिंग में रुचि रखने लोगो का ऑडिशन लखनऊ,कानपुर,बनारस,गोरखपुर,सीतापुर,बहराइच, इलाहाबाद, शाहजहापुर,बरेली,उन्नाव जैसे जिलो में लिया जाएगा तथा उन्नति स्टार्स का ग्रैंड फिनाले नवंबर माह में लखनऊ स्थित संगीत नाट्य अकादेमी में होगा ।।

 Advancement foundation

पोस्टर लॉन्च

 Advancement foundation

उन्नति फाउंडेशन के संस्थापक रोहित सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ्ता, स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा के स्लोगन के साथ उन्नति स्टार्स की खोज की जानी है उन्नति स्टार्स कार्यक्रम में फ़ैशन के क्षेत्र तथा सिंगिंग,डांसिंग,पेंटिंग में रुचि रखने लोगो का ऑडिशन लखनऊ,कानपुर,बनारस,गोरखपुर,सीतापुर,बहराइच, इलाहाबाद, शाहजहापुर,बरेली,उन्नाव जैसे जिलो में लिया जाएगा

 Advancement foundation

उन्नति स्टार्स का ग्रैंड फिनाले नवंबर माह में लखनऊ स्थित संगीत नाट्य अकादेमी में होगा

 Advancement foundation

ऑडिशन गरीब बच्चों की प्रतिभा को परखने और समाज मे उनकी प्रतिभा को सम्मान पूर्वक एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने हेतु उन्नति फाउंडेशन उन बच्चो को गोद लेने की जिम्मेदारी लेगी।।