28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में खाने के शौकीनों के लिए लुलु मॉल बना पहली पसंद

लुलु मॉल में गोला सिज़लर्स पंजाब ग्रिल बार्बेक्यू नेशन अन्नास बीकानेरवाला और टुंडे कबाबी जैसे पतिष्ठित ब्रांड मॉल की नई पेशकश हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Mar 24, 2023

लखनऊ में खाने के शौकीनों के लिए लुलु मॉल बना पहली पसंद

LULU Mall Lucknow

लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर लुलु मॉल वैसे तो अपनी कई खासियतों के लिए प्रसिद्द है। पर जबसे मॉल में कई प्रमुख रेस्टोरेंट और ब्रांडों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है तबसे खाने के शौकीनों के लिए लुलु मॉल लखनऊवासियो कि पहली पसंद बन गया है।

स्वादिष्ट भोजन के लिए काफी मशहूर है

मुंह में पानी लाने वाले स्वादिष्ट सिज़लर्स के लिए मशहूर सिज़लर रेस्तरां की एक लोकप्रिय श्रृंखला गोला सिज़लर्स ने लखनऊ में अपनी नवीनतम ब्रांच खोल दी है। यह रेस्तरां अपने जीवंत माहौल और स्वादिष्ट भोजन के लिए काफी मशहूर है।

तो वहीं लुलु मॉल में गोला सिज़लर्स पंजाब ग्रिल बार्बेक्यू नेशन अन्नास बीकानेरवाला और टुंडे कबाबी जैसे पतिष्ठित ब्रांड मॉल की नई पेशकश हैं।

जनता को एक लाजवाब रेस्तरां मिल गया है

लुलु मॉल में हाल ही में खुला उत्तर भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर पंजाब ग्रिल एक बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां है। पंजाब ग्रिल के लुलु मॉल में खुल से जाने से शहर में उत्तर भारतीय व्यंजनों के लिए जनता को एक लाजवाब रेस्तरां मिल गया है।

लखनऊ के लोगों को बढ़िया खरीदारी और भोजन का अनुभव प्रदान करना है

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने पत्रिका को बताया कि लुलु मॉल में इन प्रमुख रेस्तरां और प्रसिद्द ब्रांडों का स्वागत करते हैं। हमारा लक्ष्य लखनऊ के लोगों को बढ़िया खरीदारी और भोजन का अनुभव प्रदान करना है। और हम मानते हैं कि हाल ही में हमारे साथ जुड़े ये नामचीन ब्रांड हमें हमारे लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगे।

Story Loader