साल 1999 में आई फिल्म 'ज़ख्म' के बारे में कहा जाता है इस फिल्म के जरिए महेश भट्ट ने अपने दिल के दर्द को बयां किया था। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। अब फिर से भट्ठ साहब एक टेलीविजन सीरियल के जरिए अपना हाल-ए-दिल दर्शकों को दिखाने का प्रयास करने वाले हैं। स्टार प्लस पर रिलीज होने वाले 'नामकरण' उन्हीं का कॉन्सेप्ट है। इस सीरियल में एक मां-बेटी की कहानी है जिनके संघर्ष को महेश भट्ट छोटे पर्दे के जरिए दिखाएंगे। इस सीरियल के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ आए महेश भट्ट, बरखा बिष्ट और बाल कलाकार अश्वीन ने तमाम बातें शेयर कीं।