1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन, कई हिरासत में

Major Action Against Illegal Madrassas:अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अवैध मदरसों पर कार्रवाई से नाराज मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 04, 2025

Angered by the action against illegal madrassas in Dehradun, people of Muslim community demonstrated strongly in the DM office

देहरादून में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया

Major Action Against Illegal Madrassas:अवैध मदरसों पर कार्रवाई से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है। दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। कल पछुवादून में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। डीएम के आदेश पर शनिवार से पछुवादून में अवैध तौर पर संचालित हो रहे मदरसों को सील करने की कार्रवाई चल रही है। सोमवार को प्रशासन की टीम ने शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ मिलकर मदरसा रहीमिया माहीदुल कुरआन, मदरसा इस्लामिया नूर अल हुदा, मदरसा इनाम उल उलूम, ईसात अल नात और मदरसा इस्लामिया अरबिया कासिम उल उलूम को सील कर दिया था। इससे हड़कंप मचा हुआ है। एमडीडीए की कार्रवाई से मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को तत्काल हिरासत में ले लिया था।

नक्शे पास किए बगैर चल रहे थे मदरसे

देहरादून में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। एमडीडीए के अधिकारियों के मुताबिक मदरसों का नक्शा पास नहीं था। इसी को देखते हुए ये कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस कार्रवाई से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में मुस्लिम समाज के हजारों लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि इस समय रमजान का महीना चल रहा है और अधिकारी जानबूझकर इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-वन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन लाने का होगा विरोध, सरपंच मुखर

नजदीकी स्कूलों में दाखिला

प्रशासन ने देहरादून में बड़ी तादात में अवैध मदरसे सील कर दिए हैं। इससे मुस्लिम समुदाय आक्रोशित है। इधर, एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि अवैध मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नजदीकी सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की टीम में तहसीलदार विवेक राजौरी, सीओ भाष्कर लाल साह, बीईओ विनीता नेगी कठैत, शहर कोतवाल राजेश साह, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी सनोज कुमार आदि शामिल रहे।