8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार जारी है आग का कहर, गोमतीनगर में फिर पचासों झोपड़ियां जलकर खाक

सूचना पाकर मौके पर जबतक पुलिस और दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाई तब तक 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

3 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

May 03, 2016

Ujariyaon Village

Ujariyaon Village

लखनऊ. राजधानी में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। आग के कहर से हर दिन कई घर जलकर खाक हो रहे हैं। सोमवार को काकोरी में अग्निकांड के 24 घंटे बीते थे कि मंगलवार सुबह गोमतीनगर के उजरियांव गांव में झोपड़ियों में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर जबतक पुलिस और दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाई तब तक 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। थाना प्रभारी गोमती नगर अखिलेश चन्द्र पांडेय ने बताया आग को बुझा दिया गया है। आग लगने की बजह खाना बनाते समय निकली चिंगारी बताई जा रही कितने का नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।
Ujariyaon Village
थानाक्षेत्र के उजरियांव गांव में सैकड़ों लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं। बताया जाता है मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लोग खाना बना रहे थे तभी निकली चिंगारी से झोपड़ी जलने लगी। लोग निकलकर भागे तब तक तेज हवा के झोंकों से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर जबतक पुलिस और दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाई तब तक 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। पीड़ितों के घर में रखा राशन, खाने पीने का सामान कुछ भी नहीं बचा है। थाना प्रभारी गोमती नगर अखिलेश चन्द्र पांडेय ने बताया आग को बुझा दिया गया है। आग लगने की बजह खाना बनाते समय निकली चिंगारी बताई जा रही कितने का नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।

इससे पहले भी आग लगने से खाक हुईं झोपड़ियां
केस नंबर एक- 26 अप्रैल 2016 को सुबह तड़के गोमतीनगर इलाके के मकदूमपुर में बनी झोपड़पट्टियों में अचानक आग लग गई। जबतक लोग चिल्लाए और पानी लेकर दौड़े तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया। तबतक करीब 100 झोपड़पट्टियां जलकर स्वाहा हो गईं।

केस नंबर दो- 30 अप्रैल 2016 को हजरतगंज जैसे राजधानी के पॉश इलाके के डालीबाग स्थित बहुखण्डी विधायक निवास के निकट कबाड़ मंडी में गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई। कबाड़ मंडी के पीछे बनी झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया इससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही डीआईजी आरकेएस राठौर, एसएसपी राजेश पांडेय, जिलाधिकारी राजशेखर कई थानों की पुलिस और दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटो की मशक्कत के बाद पर काबू पाया। तब तकसैकड़ों झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

केस नंबर तीन- 02 मई 2016 को काकोरी थानाक्षेत्र के मलहा गांव में भयंकर आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देकर सबमर्सिबल से आग बुझानी शुरू की। सूचना पाकर जब तक पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक 27 मवेशी सहित लाखों रूपये का घरेलू सामान नगदी अनाज जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए।

इधर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
गर्मी का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि ओवर लोड की बजह से ट्रांसफार्मर भी जलने लग रहे हैं। मंगलवार सुबह गोसाईगंज के वीरामपुर गांव के ट्रान्सफार्मर में आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिजली की सप्लाई बंद कराई गई और एक दमकल की मदद से आग बुझा ली गई। बताया जा रहा है इस ट्रांसफार्मर में 15 दिन में 3 बार लग चुकी है। आग लगने से स्थानीय निवासियो में आक्रोश है उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें

image