26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, अब यहां बजेंगे स्पीकर

Loudspeaker Action: प्रदेश में लाउडस्पीकर मामला एक फिर से उभरा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर नया बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

May 20, 2022

Mandir Masjid Loudspeaker Now Giving to School After CM Yogi order

Mandir Masjid Loudspeaker Now Giving to School After CM Yogi order

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय के बाद कि धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दिए जाएं, गोरखनाथ मंदिर ने दो लाउडस्पीकर जिला प्रशासन को सौंपे हैं। वहीं, इसके लिए दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं ने एक साथ पहल की और अफसरों की मौजूदगी में लाउडस्पीकर दान किए गए। इसके लिए दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं ने एक साथ पहल की और अफसरों की मौजूदगी में लाउडस्पीकर दान किए गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए निर्देश जारी किए थे। इस निर्देश का अनुपालन पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। अब हटाए गए लाउडस्पीकर को स्कूलों में देने की बात कही है। इसके तहत गोरखपुर और प्रयागराज ने इसकी शुरुआत भी कर दी गई। अब शिक्षा के मंदिरों में ये लाउडस्पीकर प्रार्थना, राष्ट्रगान और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के काम आएंगे।

यह भी पढ़े - देशभर में 31 मई को बंद रहेंगी सभी ट्रेने, जानिए क्या है बड़ी वजह

प्रशासन की मौजूदगी में दिए लाउडस्पीकर
इस मौके पर परवेज अख्तर अंसारी, इरशाद उल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे। उधर, महाशक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर भी दारागंज के वेद विद्यालय को दान कर दिए गए। वहीं गोरखपुर में निर्देश जारी होते ही सबसे पहली पहल उस गोरखनाथ मंदिर से हुई जिसके पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री स्वयं है।

मुख्यमंत्री पहले खुद पेश करते हैं नजीर

सीएम योगी किसी भी जनहित वाले निर्णय को सबसे पहले खुद पर लागू कर नजीर पेश करते रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकरों की आवाज और कम करने की पहल हुई। अब स्कूलों के लिए लाउडस्पीकर देने की शुरुआत भी इसी मंदिर से हुई है। इसके पहले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के सामने की सड़क को फोरलेन बनवाने के लिए मंदिर परिसर की बाउंड्री तोड़वाने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाई थी। उनका संदेश साफ है कि जनहित उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े -ट्रेन में चुरा लिए जूते, जब पुलिस ने किया ये काम तो कोलकाता से बरेली जाकर करेगा वापस