
आ गया मैंगो बाबा मोबाइल ऐप, अब घर बैठे मंगवाएं तरह-तरह के आम
लखनऊ. अब आम मंगवाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप ऑनलाइन सीधे ऐप की मदद से आम घर पर मंगवा सकते हैं। केंद्रीय उपोष्ण एवं बागवानी संस्थान (Central institute for horticulture) के निदेशक डॉ.शैलेंद्र राजन ने मैंगो बाबा ऐप लांच कर शुरुआत की है। कोई भी गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर आम सीधे बाग से अपने घर मंगा सकता है। डॉ.राजन से बताया कि इससे न केवल बागवानों को बिचौलियों से राहत मिलेगी बल्कि ग्राहकों को भी कार्बाइड मुक्त डाल का आम कम दाम पर मिलेगा।
आम की लुप्त प्रजातियों को बचाने में कारगर
मैंगो बाबा ऐप आम की लुप्त होती प्रजातियों को बचाने में कारगर साबित होगा। किसानों से आम बाग से लेकर इसे संस्थान की स्वचालित पैकेजिंग लाइन में परिष्कृत किया जाएगा और उद्यमिता विकास के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाएगा। हालांकि, आम की ये अनोखी किस्में फिलहाल लखनऊ में उपलब्ध नहीं है लेकिन मलिहाबाद के बागवानों में इसकी अच्छा संख्या पाई जाती है। ज्यादातर आम का व्यवसाय दशहरी, चौसा, लंगड़ा और लखनउवा सफेदा के ऊपर निर्भर है। अगर यह किस्में मंडी तक पहुंचती हैं, तो इनके दाम बहुत कम होते हैं। यह अनोखी और महत्वपूर्ण किस्में मलिहाबाद क्षेत्र के लिए विरासत हैं।
मंडी जाने से बचेंगे बागवान
ऐप के जरिये किसानों को मंडी जाने से भी निजात मिल जाएगी। बाग से ही उनका आम बिक जाएगा। संस्थान किसान एवं उद्यमियों के साथ मिलकर इस पर कार्य करने की योजना बना रहा है। मैंगो बाबा ऐप किसानों को मंडी तक जाने की जहमत से बचा सकता है। साथ ही साथ ग्राहकों को भी उनके दरवाजे पर अच्छी क्वालिटी के आम उपलब्ध कराएगा।
Published on:
21 Jun 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
