scriptलड़कियों की बढ़ेगी शादी की उम्र, नीति आयोग को यूपी का भी समर्थन | Marriage age of girls will increase UP's support to NITI Aayog | Patrika News
लखनऊ

लड़कियों की बढ़ेगी शादी की उम्र, नीति आयोग को यूपी का भी समर्थन

Marriage age of girls will increase UP’s support to NITI Aayog- महिलाओं की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा उनकी शादी की उम्र (Girls Marriage Age) मानी जाती है। वैसे तो लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष है लेकिन अब महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए उनकी शादी की आयु बढ़ाने पर मंथन चल रहा है।

लखनऊAug 20, 2021 / 05:37 pm

Karishma Lalwani

Marriage age of girls will increase UP's support to NITI Aayog

Marriage age of girls will increase UP’s support to NITI Aayog

लखनऊ. Marriage age of girls will increase UP’s support to NITI Aayog. महिलाओं की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा उनकी शादी की उम्र (Girls Marriage Age) मानी जाती है। वैसे तो लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष है लेकिन अब महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए उनकी शादी की आयु बढ़ाने पर मंथन चल रहा है। इसके लिए एक टास्क फोर्स गठित की गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने शादी की उम्र और मातृत्व के बीच संबंध, मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) कम करने और लड़कियों का पोषण स्तर बेहतर करने के लिए महिलाओं से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर विचार के लिए चार जून, 2020 को एक कार्य दल (टास्क फोर्स) गठित किया था। इसमें लड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी सुझाव मांगे गए थे जिसमें लड़कियों की शादी की आयु बढ़ाने पर भी विचार शामिल था। सरकार ने टास्क फोर्स को सिफारिशों के साथ मौजूदा कानून में जरूरी संशोधनों पर भी सुझाव देने को कहा था। टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सरकार ने रिपोर्ट जांचने के बाद इसे और सशक्त आधार देने के लिए इस मामले को अध्ययन के लिए नीति आयोग के पास भेजा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नीति आयोग से अनुरोध किया है कि वह भारत की महिलाओं के कम आयु में विवाह की स्थिति में उनके स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आर्थिक सशक्तीकरण आदि पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का अध्ययन करें। इसी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नीति आयोग को बाल विवाह निरोधक (कर्नाटक संशोधन) अधिनियम 2016 के प्रभाव पर भी मंथन करने का अनुरोध किया है।

Home / Lucknow / लड़कियों की बढ़ेगी शादी की उम्र, नीति आयोग को यूपी का भी समर्थन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो