26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जिकल स्ट्राइक और उड़ी में सैनिकों की शहादत की याद में हुआ बड़ा आयोजन

लड़कियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

2 min read
Google source verification
 Indian Army

गौरतलब है उड़ी के हमले में भारतीय सेना के 18 जाबांज मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे

 Indian Army

उसी के ठीक 11 दिन के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर 28 और 29 सितंबर 2016 की रात में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों और उनको पनाह देने वालों को करारा जवाब दिया था।

 Indian Army

वीर सैनिकों की इस बहादुरी को सलाम करते हुए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 Indian Army

कार्यक्रम में उन हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान खास तौर पर इस्तेमाल किया गया था। इसमें पिस्तौल, एमपी 9 आरआईएफ और एके 47 से लेकर 40 एमएम एमजीएल, स्निपर साइट और स्निपर आरआइएफ को दर्शाया गया है।

 Indian Army

प्रदर्शनी में टैंकों और इमारतों को नेस्तनाबूद कर देने वाले 84 एमएम राकेट लांचर एमके 2 को भी रखा गया है। अंधेरे में ऑपरेशन के दौरान सैनिक इसका इस्तेमाल रोशनी या फिर धुएं की चादर तैयार करने में भी कर सकते हैं।

 Indian Army

इस धुएं की चादर की आड़ में वे दुश्मन के ठिकानों के काफी करीब तक जा सकते हैं। प्रदर्शनी में स्वदेश निर्मित बीएसएफ़-एसआर और एजीएल 30 एमएम को भी दर्शाया गया है। अचूक निशाने वाली एजीएल 30 एमएम जहां ग्रेनेड बरसाती है वहां 7 मीटर के दायरे में तबाही आ जाती है।

 Indian Army

प्रदर्शनी में 5.56 एमएम की इंसास एलएमजी और 5.56 एमएम की इंसास आरआइएफ सहित कई हथियारों को दर्शाया गया है।

 Indian Army

प्रदर्शनी परिसर में ही वीडियो फिल्मों भी दिखाई जा रही हैं और सुरक्षा उपकरणों के संबंधित तकनीकी औजारों को दर्शाया गया है