लखनऊ

लखनऊ के प्रिंस मार्केट में लगी आग, चौथी मंजिल पर चल रहा कोचिंग सेंटर जला

लखनऊ के भीड़-भाड़ इलाके वाले प्रिंस मार्केंट में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आगल पर काबू पाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर भी हैं, सेंटर को आग से काफी नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Nov 03, 2022
लखनऊ के प्रिंस मार्केट में लगी आग

लखनऊ के हजरतगंज में प्रिंस मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को एक इमारत में आग लग गई। चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर आग लगी। चौथी मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर में सुबह धुंआं और आग की लपटे देखने को मिली।

आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस की टीम ने पहले पूरे कांप्लेक्स को खाली कराया। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मार्केट कॉम्प्लेक्स के घनी आबादी होने के कारण काबू पर काबू पाने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोचिंग सेंटर से बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

प्रिंस मार्केट के चौथी मंजिल पर बने कोचिंग सेंटर में आग से काफी नुकसान हुआ है। तीसरे मंजिल पर कपड़े की 2 दुकानों में भी आग से काफी सामान जल गया। राहत की बात ये रही कि वहीं कोचिंग सेंटर से बच्चे और दुकानों के मालिक आग भड़कने से पहले ही सुरक्षित नीचे आ गए।

पुलिस का कहना है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताय़ा गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ही आग लगने की वजह पता चलने की बात कही है।

Updated on:
03 Nov 2022 02:08 pm
Published on:
03 Nov 2022 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर