11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेलवे स्टेशनों को आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का मास्टर प्लान तैयार

Lucknow News: रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 09, 2023

रेलवे स्टेशनों को आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का मास्टर प्लान तैयार

स्वामी नारायन छपिय

रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है। इस विकास योजना के अन्तर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित किए जाने की परिकल्पना है। रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है।

नई सुविधाओं और पुरानी सुविधाओं के साथ होगा अपग्रेड

रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ-गोरखपुर प्रखण्ड पर स्थित स्वामी नारायन छपिया स्टेशन को अमृत भारत के अर्न्तगत लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और इस लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा।

देश-विदेश से पर्यटक दर्शन करने आते है

बता दें कि स्वामी नारायन छपिया स्टेशन से आधे किलोमीटिर की दूरी पर स्थित स्वामी नारायन मंदिर है। जहॉ देश-विदेश से पर्यटक दर्शन करने आते है। स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल का अवस्थित रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 210 यात्रियों का आवागमन होता है।

स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर यात्रियों को 03 जोड़ी सवारी गाड़ियॉ तथा 01 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा प्राप्त है।