
शातिर मौलाना की करतूत देख, स्तब्ध रह गए मदरसे के लोग
बहराइच. सीमावर्ती बहराइच जिले के पुलिस महकमें में उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक डायल 100 पर मिली सूचना के मुताबिक पूरे जनपद के वायरलेस सेट पर एक मौलाना के साथ 50 हजार रुपये की लूट की घटना का मेसेज बड़ी तेजी के साथ वायरल होने लगा। फिर क्या था इस घटना की भनक लगते ही जिले के प्रभारी पुलिस अधिकारी रविन्द्र सिंह ने सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर, जगह - जगह नाकेबन्दी,चेकिंग के निर्देश जारी कर दिये,और स्वयं घटना स्थल के लिये तत्काल प्रभाव से रवाना हो गए।
झूठे मामलें कि कहानी गढ़ी कुछ इस तरह
जानकारी के मुताबिक थाना रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बालापुर अडगोड़वा निवासी कमालुद्दीन पुत्र हाजी शमशेर अली नाम के एक मौलाना के अनुसार वो नानपारा इलाके में स्थित एक बैंक से उन्होंने 50 हजार रूपये निकाले थे। और जब वो रुपये लेकर वापस अपने घर जा रहे थे इसी बीच कोतवाली नानपारा क्षेत्र में स्थित जगन्नाथपुर के पास स्थित एक पुलिया के नजदीक पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके असलहें के बल पर 50 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए । जब मौलाना ने लूट की घटना का विरोध करने की कोशिश की तो लुटेरों ने उनकी पिटाई भी की। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। फिर क्या तब पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 100 पर फोन करके लूट की घटना की सूचना दी।
कुरान की कसम खा मौलाना ने उगल दी सच्चाई
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नानपारा पुलिस टीम के साथ ही प्रभारी SP रवींद्र कुमार सिंह और CO नानपारा ने जब घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित पक्ष से कड़ाई से पूँछतांछ शुरू की तो ये घटना पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी निकली। लूट की घटना की अफवाह उड़ाने वाले शातिर मौलाना ने पुलिस के सामने कुरान की कसम खाकर घटना का सारा राज खोलकर रख दिया। मौलाना कमालुद्दीन ने बताया कि उसने एक फायनेंस पर ट्रेंक्टर लिया था, जिसकी क़िस्त बाकी थी। लोन अदा करने और कुछ लोगों का कर्जा पाटने के लिये उसने मदरसे की जमा धन राशि को हड़पने के लिये फर्जी लूट का स्वांग रचा था। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए CO नानपारा विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि 50 हजार रुपये की लूट की घटना की अफवाह उड़ाने वाला मौलाना ही फर्जी लूट का मास्टर माइंड निकला। जिसने पुलिस के सामने अपनी गुस्ताख़ी कुबूल करते हुए माफी मांग ली ।
Published on:
26 Jun 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
