26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, बोलीं- यूपी ही नहीं पूरे देश में हो जातीय जनगणना

UP Politics: बीएसपी चीफ मायावती ने बुधवार को ट्वीट करके यूपी समेत देश भर में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 09, 2023

Mayawati said caste census be held in UP before Lok Sabha elections

मायावती बोली- बीजेपी सरकार जातीय जनगणना कराने को तैयार नहीं है।

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाकर बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने जिस तरीके से बिहार सरकार के द्वारा कराए गए जाते जनगणना को सही पाया है। अब सभी निगाहें यूपी पर हैं, यहां पर यह प्रक्रिया कब शुरू होगी?

बुधवार को मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ओबीसी समाज की आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति का सही ऑकलन कर उसके हिसाब से विकास योजना बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना को पटना हाईकोर्ट द्वारा पूर्णत वैध ठहराए जाने के बाद अब सबकी निगाहें यूपी पर टिकी हैं कि यहाँ यह जरूरी प्रक्रिया कब?”

यह भी पढ़ें: विधानसभा में आग बबूला हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बोले- अगर झूठ साबित कर दो तो इस्तीफा दे दूंगा
तैयार नहीं बीजेपी सरकार
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “देश के कई राज्य में जातीय जनगणना के बाद यूपी में भी इसे कराने की माँग लगातार जोर पकड़ रही है, किन्तु वर्तमान बीजेपी सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं लगती है, यह अति-चिन्तनीय, जबकि बीएसपी की मांग केवल यूपी में नहीं बल्कि केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी जातीय जनगणना करानी चाहिए।”

उन्होंने आगे लिखा, “देश में जातीय जनगणना का मुद्दा, मण्डल आयोग की सिफारिश को लागू करने की तरह, राजनीति का नहीं बल्कि सामाजिक न्याय से जुड़ा महत्त्वपूर्ण मामला है। समाज के गरीब, कमजोर, उपेक्षित व शोषित लोगों को देश के विकास में उचित भागीदार बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए ऐसी गणना जरूरी।”

यह भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: हर घर तिरंगा अभियान, 9 लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य