8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UCC पर बीजेपी को मिला मायावती का साथ, बोली- हमारी पार्टी विरोध में नहीं है लेकिन उसे जबरन थोपने का प्रावधान…

Uniform Civil Code: बीएसपी चीफ मायावती ने लखनऊ में एक बयान जारी करके समान नागरिक संहिता पर पार्टी का पक्ष रख दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी UCC के विरोध में नहीं है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 02, 2023

mayawati_1.jpg

बसपा सुप्रीमों मायावती

uniform civil code प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता यानी UCC के समर्थन में भोपल में एक बयान दिया। इसके बाद से देश में यूसीसी पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। वहीं, अब UCC मुद्दे पर बीजेपी को बसपा सुप्रीमों मायावती का साथ मिला है। लखनऊ में मायावती ने बयान जारी करके UCC मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखा है।

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार आगामी मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता का बिल संसद में पेश कर सकती है। सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता बिल लाने की तैयारी कर ली है। समान नागरिक संहिता कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: UP News: स्टंटबाजी का Viral Video,1 बाइक पर 7 युवकों ने बैठकर बनाया रील, पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान
संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना देश हित में नहीं: मायावती
मायावती ने कहा,"हमारी पार्टी UCC के विरोध नहीं है। लेकिन उसे जबरन थोपने का प्रावधान बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान में निहीत नहीं है। इसके लिए जागरुकता और आम सहमती को श्रेष्ठ माना गया है। जिस पर अमल नहीं करके संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना देश हित में सही नहीं है, जो कि इस समय की जा रही है। संविधान की धारा 44 में सामान सिविल संहिता बनाने का प्रयास तो वर्णित है लेकिन इसे थोपने का नहीं है।"

मायावती ने बीजेपी को दी सलाह
मायावती ने आगे कहा, "इन सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बीजेपी को देश में यूसीसी लागू करने के लिए कोई कदम उठाना चाहिए। हमारी पार्टी यूसीसी को लागू करने के विरोध में नहीं है, बल्कि बीजेपी के इसे देश में लागू करने के तौर तरीकों से सहमत नहीं है। जिसमें सर्व धर्म हिताय सर्व धर्म सुखाय की नीति नहीं बल्कि इसकी आड़ में इनकी संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ज्यादा देखने को मिल रही है।"

यह भी पढ़ें: देश में सबके लिए एक कानून होना जरूरी, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य