
मायावती ने केरल में विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हथिनी को मारने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तक 03 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें बाहर से आये 77,416 श्रमिक/कामगार शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2,466 श्रमिक/कामगार ही संक्रमित पाये गये हैं, जो आंकड़ों के हिसाब से महज तीन फीसदी ही है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर खुशी जाहिर की है। साथ ही प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के बंद होने पर चिंता जाहिर की है। केरल में विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हथिनी को मारने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है। खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है। इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी।
इस ओर ध्यान दे सरकार
बसपा प्रमुख ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे समय जबकि लाॅकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है, जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है।
हथिनी से क्रूरता निंदनीय : मायावती
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।
Published on:
04 Jun 2020 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
