scriptयूपी में बाहर से आये महज 3 फीसदी मजदूर ही कोरोना संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, केरल की हथिनी को याद कर हुईं दुखी | Mayawati tweets over covid 19 migrants report | Patrika News
लखनऊ

यूपी में बाहर से आये महज 3 फीसदी मजदूर ही कोरोना संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, केरल की हथिनी को याद कर हुईं दुखी

– दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले श्रमिकों/कामगारों में महज तीन फीसदी ही कोरोना संक्रमित- मायावती ने प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के बंद होने पर जाहिर की चिंता – केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की घटना पर जताया दुख

लखनऊJun 04, 2020 / 01:17 pm

Hariom Dwivedi

यूपी में बाहर से आये 3 फीसदी ही मजदूर संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, कहा- इस ओर भी ध्यान दे सरकार

मायावती ने केरल में विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हथिनी को मारने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तक 03 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें बाहर से आये 77,416 श्रमिक/कामगार शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2,466 श्रमिक/कामगार ही संक्रमित पाये गये हैं, जो आंकड़ों के हिसाब से महज तीन फीसदी ही है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर खुशी जाहिर की है। साथ ही प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के बंद होने पर चिंता जाहिर की है। केरल में विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हथिनी को मारने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है। खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है। इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी।
https://twitter.com/Mayawati/status/1268409369709867009?ref_src=twsrc%5Etfw
इस ओर ध्यान दे सरकार
बसपा प्रमुख ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे समय जबकि लाॅकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है, जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1268419674439483398?ref_src=twsrc%5Etfw

हथिनी से क्रूरता निंदनीय : मायावती
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।

Home / Lucknow / यूपी में बाहर से आये महज 3 फीसदी मजदूर ही कोरोना संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, केरल की हथिनी को याद कर हुईं दुखी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो