26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बाहर से आये महज 3 फीसदी मजदूर ही कोरोना संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, केरल की हथिनी को याद कर हुईं दुखी

- दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले श्रमिकों/कामगारों में महज तीन फीसदी ही कोरोना संक्रमित- मायावती ने प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के बंद होने पर जाहिर की चिंता - केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की घटना पर जताया दुख

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 04, 2020

यूपी में बाहर से आये 3 फीसदी ही मजदूर संक्रमित, मायावती ने जताई खुशी, कहा- इस ओर भी ध्यान दे सरकार

मायावती ने केरल में विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हथिनी को मारने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तक 03 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें बाहर से आये 77,416 श्रमिक/कामगार शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2,466 श्रमिक/कामगार ही संक्रमित पाये गये हैं, जो आंकड़ों के हिसाब से महज तीन फीसदी ही है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर खुशी जाहिर की है। साथ ही प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के बंद होने पर चिंता जाहिर की है। केरल में विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हथिनी को मारने की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है। खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है। इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी।

इस ओर ध्यान दे सरकार
बसपा प्रमुख ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे समय जबकि लाॅकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है, जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है। सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है।


हथिनी से क्रूरता निंदनीय : मायावती
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के प्रयास ला रहे रंग, विदेशी उद्यमियों को भा रहा उत्तर प्रदेश प्रदेश, बड़े निवेश की तैयारी