27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनीं कनिका कपूर, मीम्स बनाकर लोगों ने उड़ाया मजाक

सिंगर कनिका कपूर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं हैं

less than 1 minute read
Google source verification
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनीं कनिका कपूर, मीम्स बनाकर लोगों ने उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनीं कनिका कपूर, मीम्स बनाकर लोगों ने उड़ाया मजाक

लखनऊ. सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की खबरों के बीच बॉलीवुड सिंगर कनिका के कोरोना से पीड़ित (COVID-19) होने और इस अवस्था में भी पार्टी करने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई। तमाम तरह के मीम्म शेयर कर लोग कनिका के लापरवाह बर्ताव की आलोचना भी कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं।

क्या है मामला

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना (COVID-19) के चार नए मामले सामने आए। इसमें बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (41) का नाम भी शामिल है। उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 11 मार्च को लंदन से लौटने के बाद कनिका ने लखनऊ के महानगर स्थित गैलेट अपार्टमेंट में पार्टी दी थी। इस पार्टी में कई नामी राजनेता, ब्यूरोक्रेट, रिटायर्ड जज और मंत्री के परिवार के लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि सिंधिया ओल्ड बॉय एसोसिएशन की पार्टी आयोजित की थी। इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, लोकायुक्त, सीनियर ब्यूरोक्रेट्स रिटायर्ड जजेस समेत उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भी शामिल होने की बात सामने आई है।

कनिका के साथ मौजूद अन्य नेताओं को आइसोलेट कर सभी की जांच की गई। जांच में सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।