10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : मेंथा ऑयल के आज बढ़े दाम, जानें- प्रति किलो Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : एक्सपर्ट्स का कहना है कि मांग के अनुरूप वायदा बाजार में Mint Oil Rate के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं, व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में Mentha Oil के भाव में इजाफा होगा

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 31, 2021

Mentha Oil Price Rate Mentha Oil Rate Mint Oil Price


लखनऊ. Mentha Oil Rate 31-08-2021- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) में आज 31 अगस्त को Mint Oil Price का भाव 925 रुपए प्रति किलोग्राम है। दिन में इसके और बढ़ने की संभावना है। 29 अगस्त को Mentha Oil Price 920.30 रुपए प्रति किलोग्राम था। Mentha Oil Rate के पिछले दिनों की बात करें तो अगस्त महीने में Mint Oil Price में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। दो अगस्त को इस महीने सबसे अधिक Mint Oil Rate था। इस दिन Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 957 रुपए रहा था। Mentha Oil Today Rate पर वायदा बाजार के निवेशकों की नजर है। बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि सितम्बर महीने में Mint Oil Price 1300-1400 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है।

Mentha Oil Rate पर बारीक नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में Mentha Oil की तेजी से डिमांड बढ़ने वाली है, जिसके बाद Mint Oil Price में तेजी से इजाफा होगा। उनका मानना है विदेशी बाजारों के अलावा फार्मा इंडस्ट्री में Mint Oil की मांग बढ़ने से आने वाले दिनों में Mint Oil Rate 1300 से 1400 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है। Mentha Oil के कम उत्पादन के चलते भी Mentha Oil Rate में इजाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 29 अगस्त को 920 रुपए प्रति किलो था Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mint Oil Price in August Month
- 25 अगस्त- 910.50 रुपए प्रति किलोग्राम
- 20 अगस्त- 929 रुपए प्रति किलोग्राम
- 13 अगस्त- 932.40 रुपए प्रति किलोग्राम
- 11 अगस्त 926.50 रुपए प्रति किलोग्राम
- 09 अगस्त 940 रुपए प्रति किलोग्राम
- 06 अगस्त 942.40 रुपए प्रति किलोग्राम
- 02 अगस्त 954.90 रुपए प्रति किलोग्राम
- 30 जुलाई 940.50 रुपए प्रति किलोग्राम

यह भी पढ़ें : 1400 रुपए तक जा सकता है मेंथा ऑयल का भाव