5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : सितंबर में बढ़ सकते हैं मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज क्या है Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : 31 अगस्त को Mint Oil Rate 933.3 रुपए प्रति किलोग्राम था, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर महीने में मेंथा ऑयल के दाम बढ़ सकते हैं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 01, 2021

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil rate n Price

लखनऊ. Mentha Oil Rate 01-09-2021- मेंथा ऑयल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) में अगस्त महीने के आखिर में Mint Oil Price की कीमतों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सितंबर महीने में प्रति किलोग्राम Mint Oil Rate 1300-1400 रुपए पार जा सकता है। Investors के लिए एक्सपर्ट्स की राय है कि जल्दबाजी न करें, देशी-विदेशी बाजारों में Mentha Oil की मांग बढ़ने Mint Oil Rate में बड़ा इजाफा हो सकता है।

31 अगस्त को Mentha Oil Rate 942 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था जो दिन का अधिकतम रेट भी था। Mint Oil Price की बात करें तो कल न्यूनतम रेट 932 रुपए प्रति किलोग्राम था। क्लोजिंग 938.5 रुपए प्रति किलोग्राम रही। मेंथा ऑयल का एवरेज प्राइस 935.78 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इस दौरान Bid Price 932.70 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। Mentha Oil मार्केट के सेंटीमेंट की बात करें तो 30 फीसदी लोगों ने मेंथा ऑयल खरीदा और इतने ही ने बेचा, जबकि 40 फीसदी लोगों ने मेंथा ऑयल को होल्ड रखा।

दो अगस्त को हाई रहा Mentha Oil Price
Mentha Oil Rate के पिछले दिनों की बात करें तो अगस्त महीने में Mint Oil Price में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। दो अगस्त को इस महीने सबसे अधिक Mint Oil Rate था। इस दिन Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 957 रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : मेंथा ऑयल के आज बढ़े दाम, जानें- प्रति किलो Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mint Oil Price in August Month
- 31 अगस्त- 942 रुपए प्रति किलोग्राम
- 30 अगस्त- 933.30 रुपए प्रति किलोग्राम
- 29 अगस्त- 953 रुपए प्रति किलोग्राम
- 25 अगस्त- 910.50 रुपए प्रति किलोग्राम
- 20 अगस्त- 929 रुपए प्रति किलोग्राम
- 13 अगस्त- 932.40 रुपए प्रति किलोग्राम
- 11 अगस्त 926.50 रुपए प्रति किलोग्राम
- 09 अगस्त 940 रुपए प्रति किलोग्राम
- 06 अगस्त 942.40 रुपए प्रति किलोग्राम
- 02 अगस्त 954.90 रुपए प्रति किलोग्राम
- 30 जुलाई 940.50 रुपए प्रति किलोग्राम

यह भी पढ़ें : 1400 रुपए तक जा सकता है मेंथा ऑयल का भाव