21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके घर के पास से गुजरेगी मेट्रो, जानिए क्या है मास्टर प्लान का रूट मैप

अमौसी से मुंशीपुलिया और चारबाग से बसंतकुंज के बाद धीरे-धीरे रूट बढ़ते जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jan 12, 2016

metro

metro


लखनऊ.
मेट्रो के मास्टर प्लान को मुख्य सचिव से अनुमति मिलने के बाद से पूरे लखनऊ में लगभग 150 किमी में मेट्रों के विस्तार का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। इस मास्टर प्लान के तहत लखनऊ के ज्यादातर क्षेत्रों तक मेट्रो की सेवाअों को पहुंचाया जाएगा।


इस प्लान के तहत मुख्य रूप से चारबाग से बसंतकुंज और पीजीआई, मवैया से राजाजीपुरम होते हुए केजीएमयू, सीजी सिटी से शहीदपथ हुसड़िया, पत्रकारपुरम से इंदिरानगर तक का रूट शामिल है। अमौसी से मुंशीपुलिया और चारबाग से बसंतकुंज के बाद धीरे-धीरे रूट बढ़ते जाएंगे।


सबसे पहले शहीद पथ पर, गोमतीनगर विस्तार में, दूसरी ओर रायबरेली रोड पर पीजीआई तक, जबकि, मवइया से मील रोड होते हुए राजाजीपुरम की कॉलोनियों तक मेट्रो का नेटवर्क होगा। इसमें 23 किलोमीटर ट्रांसपोर्ट नगर से मुंशीपुलिया और 16 किलोमीटर चारबाग से बसंतकुंज की दूसरी लाइन होगी। जबकि, रिंग लाइन, मिल रोड, गोमतीनगर एक्सटेंशन लाइन की तीन और लाइनें भी प्रस्तावित हैं।


इनके अलावा पूरे रिंग रोड पर, कुर्सी रोड, पीजीआई, राजाजीपुरम, सीतापुर रोड पर भी मेट्रो रेल के संचालन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।


यहां से गुजरेगी मेट्रो


बसंतकुंज से चारबाग तक (चारबाग से लाटूश रोड, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, से सिटी स्टेशन, मेडिकल यूनिवर्सिटी, चौक, कोनेश्वर तक भूमिगत, जबकि इसके आगे हरदोई रोड से बसंतकुंज तक उपरगामी संचालन करीब 16 किमी)- चारबाग से पीजीआई तक (चारबाग में नहरिया के किनारे सेवी आईपी रोड से तेलीबाग होते हुए पीजीआई तक मेट्रो जाएगी। यह रूट करीब 15 किमी लंबा होगा।)- मिल एरिया लाइन (मवइया से राजाजीपुरम होते हुए विक्टोरियास्ट्रीट से मेडिकल यूनिवर्सिटी चौराहे तक 9 किमी)- सीजी सिटी से इंदिरा नगर (सीजी सिटी से शहीद पथ, हुसड़िया चौराहा, पत्रकारपुरम, से पॉलीटेक्निक होते हुए मुंशीपुलिया इंदिरानगर तक। करीब 25 किमी लंबी लाइन फैजाबाद रोड से न्यू हाईकोर्ट)