
Dairy Products Home Delivery
लखनऊ. सुबह-सुबह उठकर बाजार जाकर दूध (Milk), सब्जी (Vegetables) और अन्य जरूरी सामान लाने की अब जरूरत नहीं है। घर बैठे मोबाइल पर एक क्लिक से यह सभी जरूरी सामान आपके घर पहुंच जाएंगे। लखनऊ और कानपुर में डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Products) कंपनी ज्ञान फ्रैश (Gyan Fresh) ने अपनी ऑनलाइन सेवा का विस्तार किया है। इसके तहत ज्ञान की ऐप को ग्राहक को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। दिए गए सैकड़ों ऑप्शन में से जरूरी चीजों का चयन कर ग्राहक घर बैठे उसे पा सकते हैं। सामान की डिलिवरी फ्री होगी। इसमें न्यूनतम सामान मंगाने की कोई बाध्यता नहीं है। साथ ही इसमें बचत भी होगी।
कई हैं ऑप्शन-
ज्ञान फ्रैश में दूध, दही से बनी चीजों के कई विकल्प मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त सब्जी, घी, मक्खन, मिठाई, आदि भी ग्राहक ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें ग्राहक दिन में रात नौ बजे तक कभी भी जरूरी सामान ऑर्डर कर सकते हैं। अगले दिन अधिकतम सुबह आठ बजे तक सामान आपके घर पर डेलिवर हो जाएगा। ऐप में वॉलेट का ऑपशन हैं। इसे न्यूनतम दो हजार रुपए का रिचार्ज करवाने पर 100 रुपए और दो हजार का रिचार्ज करवाने पर 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। साथ ही नए ग्राहक न्यूनतम 500 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें आधे लीटर के दूध का पैकेट मुफ्त मिलेगा।
वर्तमान में यूपी में केवल लखनऊ और कानपुर में ज्ञान फ्रेश ऐप का लोग फायदा उठा पा सकते है। प्रतिदिन 15,000 से अधिक डिलीवरी के साथ हजारों परिवारों की दैनिक डेयरी व नाश्ते की जरूरतों को यह ऐप पूरा कर रहा है। ग्राहक ऐप पर उपलब्ध प्रॉडक्ट की एक विस्तृत लिस्ट से चयन कर सकते हैं और उन्हें अगले दिन की सुबह के समय ही वह सामान डिलीवर हो जाएगा। खास बात यह है न्यूनतम ऑर्डर मूल्य पर भी फ्री डिलीवरी होगी, जिस कारण यह लोगों का काफी पसंद आ रहा है। सुबह-सुबह सामान की डिलिवरी, इस ऐप को और लोकप्रिय बना रहा है।
Published on:
03 Aug 2021 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
