24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक क्लिक पर सुबह-सुबह होगी दूध, सब्जियों और जरूरी चीजों की होम डिलीवरी, होगी बचत भी, जानें तरीका

- सुबह-सुबह उठकर बाजार जाने का झंझट होगा खत्म.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 03, 2021

Dairy Products Home Delivery

Dairy Products Home Delivery

लखनऊ. सुबह-सुबह उठकर बाजार जाकर दूध (Milk), सब्जी (Vegetables) और अन्य जरूरी सामान लाने की अब जरूरत नहीं है। घर बैठे मोबाइल पर एक क्लिक से यह सभी जरूरी सामान आपके घर पहुंच जाएंगे। लखनऊ और कानपुर में डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Products) कंपनी ज्ञान फ्रैश (Gyan Fresh) ने अपनी ऑनलाइन सेवा का विस्तार किया है। इसके तहत ज्ञान की ऐप को ग्राहक को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। दिए गए सैकड़ों ऑप्शन में से जरूरी चीजों का चयन कर ग्राहक घर बैठे उसे पा सकते हैं। सामान की डिलिवरी फ्री होगी। इसमें न्यूनतम सामान मंगाने की कोई बाध्यता नहीं है। साथ ही इसमें बचत भी होगी।

ये भी पढ़ें- Bank Holidays in August 2021: अगस्त में 10 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, देखें लें पूरी लिस्ट

कई हैं ऑप्शन-
ज्ञान फ्रैश में दूध, दही से बनी चीजों के कई विकल्प मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त सब्जी, घी, मक्खन, मिठाई, आदि भी ग्राहक ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें ग्राहक दिन में रात नौ बजे तक कभी भी जरूरी सामान ऑर्डर कर सकते हैं। अगले दिन अधिकतम सुबह आठ बजे तक सामान आपके घर पर डेलिवर हो जाएगा। ऐप में वॉलेट का ऑपशन हैं। इसे न्यूनतम दो हजार रुपए का रिचार्ज करवाने पर 100 रुपए और दो हजार का रिचार्ज करवाने पर 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। साथ ही नए ग्राहक न्यूनतम 500 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें आधे लीटर के दूध का पैकेट मुफ्त मिलेगा।

ये भी पढ़ें- गैस सिलेंडर बुक करने पर बचा सकते हैं 2700 रुपए, दो माह का है वक्त, जानें पूरी detail

वर्तमान में यूपी में केवल लखनऊ और कानपुर में ज्ञान फ्रेश ऐप का लोग फायदा उठा पा सकते है। प्रतिदिन 15,000 से अधिक डिलीवरी के साथ हजारों परिवारों की दैनिक डेयरी व नाश्ते की जरूरतों को यह ऐप पूरा कर रहा है। ग्राहक ऐप पर उपलब्ध प्रॉडक्ट की एक विस्तृत लिस्ट से चयन कर सकते हैं और उन्हें अगले दिन की सुबह के समय ही वह सामान डिलीवर हो जाएगा। खास बात यह है न्यूनतम ऑर्डर मूल्य पर भी फ्री डिलीवरी होगी, जिस कारण यह लोगों का काफी पसंद आ रहा है। सुबह-सुबह सामान की डिलिवरी, इस ऐप को और लोकप्रिय बना रहा है।