26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर समुदाय के वृद्धजनों को भी मिलेगा सरकार का सहारा :असीम अरुण

.भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरन्स की नीति पर काम .जल्द शुरू होगा कांटैक्ट सेंटर: असीम अरुण

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 20, 2022

किन्नर समुदाय के वृद्धजनों को भी मिलेगा सरकार का सहारा :असीम अरुण

किन्नर समुदाय के वृद्धजनों को भी मिलेगा सरकार का सहारा :असीम अरुण

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना होगा। उनके सपनों को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को उनके जिला मुख्यालय पर ही मुफ़्त कोचिंग की सुविधा समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। ये बातें प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने लोक भवन के मीडिया सेंटर में विभाग की 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया।


प्रयोगकर्ताओं से फ़ीडबैक के आधार पर तैयार होगी वेबसाइट

समाज कल्याण विभाग की योजनाएं जैसे वृद्धा अवस्था पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं में प्रयोगकर्ता के काम को आसान करने के लिए आईटी सेल का गठन किया गया है। जो प्रयोगकर्ताओं से लगातार फ़ीडबैक लेकर वेबसाइट को सुधारेगी।


भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरन्स की नीति भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरन्स की नीति अपनायी गयी है। भ्रष्टाचार की सम्भावनाओं को समाप्त करने के लिए डीबीटी, आईटी और आधार लिंकिंग जैसी व्यवस्थाओं को प्रयोग किया गया है। भविष्य में इनका प्रयोग और बढ़ाया जाएगा।

57 जिलों में शुरू हुआ कोचिंग का संचालन

अरुण ने बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में 100 दिन में 57 जनपदों में अभ्युदय कोचिंग का सफलतापूर्वक संचालन शुरू हो गया है। विभाग का इस बात पर फोकस है कि ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से परीक्षार्थियों को उनके घर पर ही उच्च कोटि का टीचिंग मैटेरियल उपलब्ध कराया जा सके। ताकि समाज के हर वर्ग से छात्र-छात्राएं अपने सपनों को पूरा कर सकें।

उभयलिंगी समुदाय के वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम

अरुण ने बताया कि उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड उभयलिंगी समुदाय के वरिष्ठ जनों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके सापेक्ष विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में किन्नरों को प्रवेश दिये जाने के लिए 13 जून, 2022 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।

500 मेधावी छात्रों के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था

विभाग ने पहले 100 दिन के लिए अनुसूचित जाति के 500 मेधावी छात्रों को संपूर्ण शिक्षण शुल्क, मेस व छात्रावास के खर्च के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था और छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिप्यूट की राष्ट्रीय स्तर की 250 व उत्तर प्रदेश की उत्कृष्ट संस्थानों के चिन्हीकरण का लक्ष्य तय किया था। इस संबंध में प्रस्ताव व आदेश तैयार हो चुका है।

जल्द शुरू होगा कांटेक्ट सेंटर

समाज कल्याण निदेशालय में एक कांटेक्ट सेंटर स्थापित किया जा रहा है। योजनाओं के लाभार्थी,आवेदकों को कोई समस्या आती है तो यहाँ सीधे फ़ोन, ईमेल या अन्य माध्यमों से सम्पर्क कर सकते हैं। कॉन्टैक्ट सेंटर से सहायता लेने वालों की समस्याओं का निराकरण या सही सलाह दी जाएगी।