मंत्री के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम उठायें है। इसमें सबसे बड़ा कदम है, हाईस्कूल पास होने वाली प्रथम 10 मेधावी छात्राओं को 10 हजार की सहायता प्रदान करना, जिससे वे आगे की पढ़ाई जारी रख सके। कल त्रुटिवश इसमें सभी उर्तीण बालिकाओं को दस हजार रूपये पुरस्कार देने की बात चली गई थी। जिस पर हमें खेद है।