31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार क्या हुआ कि स्वाति सिंह को मांगनी पड़ी माफ़ी !

प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह को अपने एक गलत बयान के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी है। 

2 min read
Google source verification

image

Laxmi Narayan

Jun 29, 2017

swati singh

swati singh

लखनऊ. प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह को अपने एक गलत बयान के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी मंत्री के बयान में बताया गया था कि यूपी सरकार हाईस्कूल पास हर छात्रा को दस हज़ार रूपये की सहायता प्रदान कर रही है। एक दिन बाद प्रदेश कार्यालय से जारी बयान में मंत्री के एक दिन पुराने बयान का खंडन करते हुए खेद व्यक्त किया गया है। गुरुवार को जारी बयान में मंत्री के हवाले से बताया गया है कि हाईस्कूल पास होने वाली प्रथम 10 मेधावी छात्राओं को 10 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह है मंत्री का संशोधित बयान

मंत्री के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम उठायें है। इसमें सबसे बड़ा कदम है, हाईस्कूल पास होने वाली प्रथम 10 मेधावी छात्राओं को 10 हजार की सहायता प्रदान करना, जिससे वे आगे की पढ़ाई जारी रख सके। कल त्रुटिवश इसमें सभी उर्तीण बालिकाओं को दस हजार रूपये पुरस्कार देने की बात चली गई थी। जिस पर हमें खेद है।

छात्राओं को स्वाबलंबी बनाने का दावा

महिला व बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बालिका शिक्षा के लिए ढृढ़ प्रतिज्ञ है। गांवों एवं शहरों में पढ़ने वाली हर छात्रा अपनी शिक्षा पूर्ण करें, इस ओर भाजपा सरकार पूरा ध्यान दे रही है। छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार विभिन्न कार्यक्रमों पर कार्य कर रही है। छात्राओं के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन कर रही है। समाज कल्याण विभाग इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।

विवादों से जुडी रही हैं स्वाति

ऐसा लगता है कि राज्यमंत्री स्वाति सिंह का विवादों से गहरा नाता हो गया है। चाहे अनचाहे उनके साथ किसी न किसी तरह का विवाद जुड़ ही जाता है। बड़ी मुश्किल से बीयर बार के उद्घाटन के विवाद से बाहर निकली मंत्री का यह ताजा बयान उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा था। उनके बयान पर मचे विवाद के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया है कि हाईस्कूल पास दस मेधावी छात्राओं को ही आर्थिक मदद दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader