
AI जेनेरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर
Lucknow Crime News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवक के शरीर से तीन गोलियां निकाली हैं और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार हमलावर भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों की पहचान की कोशिश तेज कर दी है।
घटना की शुरुआत एक होटल में हुए विवाद से हुई, जहां युवक और बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ते ही बदमाशों ने होटल के बाहर स्कॉर्पियो से उतरकर युवक पर गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए।
हमलावरों की तलाश में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। क्राइम ब्रांच और गाजीपुर थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की तफ्तीश कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। राजधानी में इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
25 May 2025 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
