23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ की बेटी मिस टीन इंडिया 2019 अक्षिता मिश्रा को जयपुर में किया गया सम्मानित

बीते दिसम्बर वीनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ग्रेंड फिनाले जयपुर में आयोजित किया गया था.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 23, 2020

Miss teen india 2019

Miss teen india 2019

लखनऊ. अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मिस टीन इंडिया 2019 का ख़िताब जितने वाली अक्षिता मिश्रा को जयपुर में आयोजित राजस्थान किड्स फैशन वीक में गेस्ट ऑफ़ हॉनर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था| बीते दिसम्बर वीनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ग्रेंड फिनाले जयपुर में आयोजित किया गया था| जिसमें 2019 की मिस टीन इंडिया का ख़िताब जीतने वाली लखनऊ की अक्षिता मिश्रा को कई हस्तियों ने गेस्ट ऑफ़ हॉनर से सम्मानित किया| अक्षिता को ज्यूरी मेम्बेर्स एवं सेलिब्रेटी गेस्ट तथा शो स्टॉपर्स के लिए भी चयनित किया गया था|

कम उम्र में बड़ी उपलब्धि पर खुश हैं अक्षिता-

अक्षिता मिश्रा बताती हैं कि मैं बहुत ख़ुशनसीब हूँ कि इतनी कम उम्र में मुझे इतनी बड़ी उपलब्धि और इतना सम्मान प्राप्त हुआ| मैं अभी पढाई कर रही हूं। मैं अपने देश का नाम रौशन करना चाहती हूँ और इसके लिए मैं कड़ी से कड़ी मेहनत करुँगी और आगे बढती रहूंगी| मुझे बहुत सारी सेलेब्रिटीज व बॉलीवुड हस्तियों से भी मिलने का मौका मिला और उनके साथ रैंप वॉक भी किया|

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को टैलेंट पर भी देना चाहिए ध्यान-

अक्षिता बताती हैं कि राजस्थान किड्स फैशन वीक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमे 4 साल से लेकर 13 साल के बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिलता है| बच्चे अपनी पढाई के साथ – साथ अपने अंदर उभरते हुए टेलेंट को इस प्लेटफोर्म पर प्रदर्शित करते हैं | मै सभी पेरेंट्स से आग्रह करना चाहती हूँ कि बच्चों की पढाई के साथ उनके उस टेलेंट पर भी ध्यान देना चाहिए, जिसमे वह रूचि रखता या रखती हों|