MLC उपचुनाव: सपा प्रत्याशियों ने वोट के लिए भाजपा नेताओं को लिखा खत, बोले- अंतर आत्मा की आवाज पर दें वोट
लखनऊPublished: May 25, 2023 06:14:11 pm
MLC उपचुनाव: सपा नेताओं ने विधान परिषद उपचुनाव में योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत योगी सरकार के कई मंत्रियों को पत्र लिख कर समर्थन मांगा हैं।


सपा प्रत्याशी दांए रामकरन निर्मल बांए रामजतन राजभर
विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पत्र लिखकर समर्थन मांगा है। सपा प्रत्याशियों के लिखे पत्र में उन्होंने भाजपा पर पिछड़ों और दलितों को दबाने और उनका विकास न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सपा नेताओं ने योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत योगी सरकार के कई मंत्रियों को पत्र लिखा है। दोनों प्रत्याशियों ने भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं को भी पत्र लिखकर वोट मांगा है।