22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा के आरोपों को सच कर रही है यह तस्वीर, मोदी की रैली में थी ‘इंपोर्टेड भीड़’

मोदी की रैली में आई भीड़ पर बसपा ने लगाया सवालिया निशान, बोले भीड़ थी ‘इंपोर्टेड’

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Jan 03, 2017

BJP Rally

BJP Rally

लखनऊ।
भाजपा की परिवर्तन महारैली, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की थी, पर बसपा ने तगड़ा हमला बोला है। एक ओर जहां बसपा प्रमुख मायावती ने अपने कार्यालय में बुलाई प्रेस कांफ्रेस में मोदी के भाषण को जनता के साथ धोखा बताया वहीं सोशल मीडिया पर बसपा ने रैली में जुटी भीड़ पर सवाल उठाए।


वॉट्सएप पर पर शेयर की तस्वीर


चुनाव की तैयारियों में लगी बहुजन समाज पार्टी ने अपने वॉट्सएप ग्रुप्स में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे रैली में जुटी भीड़ पर सवाल उठाए गए हैं। एक तस्वीर एक ऐसी बस का है जिस पर बैनर परिवर्तन महारैली का लगा है लेकिन उसका पंजीकरण किसी अन्य राज्य का है। दूसरी तस्वीर भाजपा मध्यप्रदेश की ओर से जारी की गई एक सूचना की है। तस्वीर में एक व्यक्ति दीवार पर एक सूचना लेकर चिपकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना में स्पष्ट लिखा है कि भोपाल से लखनऊ की परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए 100 बसें प्रदेश कार्यालय से रवाना होंगी। इसके साथ ही इसमें अनुरोध किया गया है कि समय से पहुंचे और रैली को सफल बनाएं।


बसपा द्वारा शेयर की गई तस्वीर के निचले हिस्से में एक सवाल किया गया है कि, “
परिवर्तन रैली थी यूपी की तो, मध्यप्रदेश हरियाणा, राजस्थान की जनता को क्यों बुलाया जनाब?


तस्वीर की प्रमाणिकता नहीं...


जो तस्वीर वॉट्सएप ग्रुप में शेयर की गई है वह सही है या नहीं इस बारे में बसपा ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। तस्वीर पर सवाल इसलिए भी खड़े होते हैं क्योंकि सूचना कहीं चस्पा नहीं थी बल्कि एक व्यक्ति के हाथों में थी जो उसे पकड़कर दीवार में चिपकाने का प्रयास करते हुए दिखाने की कोशिश कर रहा था।


रैली में उमड़ी थी भारी भीड़


आपको बता दें कि लखनऊ की परिवर्तन रैली में भारी भीड़ जमा हुई थी। रमाबाई मैदान पूरी तरह भरा हुआ था। आसपास के इलाकों में पूरे दिन जाम लगा रहा। मोदी ने खुद अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने इतनी विशाल भीड़ कभी नहीं देखी, लोकसभा चुनावों में भी ऐसा नजारा कहीं देखने को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें

image