
Sujeet Pandey Murder
लखनऊ. लखनऊ के मोहनलालगंज में इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान संध्या पांडेय के पति सुजीत पांडेय को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। सुजीत मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी थे। लोगों का कहना है कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुटे थे। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह है मामला-
मामला इंद्रजीत खेड़ा का है। प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज गऊदीन शुक्ला के अनुसार, यहां सुजीत पांडेय का गौरा स्थित ईंट भट्ठे का काम चलता है। सुजीत रविवार को शाम करीब पांच बजे वहीं पहुंचे थे, तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसा दीं। इससे सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियाें की आवाज सुनकर ईंट भट्ठे व आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने ईंट पत्थर फेंककर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकलने में कामयाब रहे, हालांकि एक का असलहा वहीं गिर गया। खून से लतपथ सुजीत जमीन पर पड़े थे, जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुजीत को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आठ कारतूस बरामद-
प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ने बताया कि सुजीत पांडेय इंद्रजीत खेड़ा की प्रधान संध्या पांडेय के पति है। सुजीत खुद पहले यहीं से प्रधान थे। सुजीत पांडेय का इलाके के गौरा में ईंट भट्ठा हैं। वहीं पुलिस आयुक्त का कहना है कि पुलिस की टीम गठित कर दी गई हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोषी गिरफ्तार होंगे। मौके से एक तमंचा और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। शुरुआती छानबीन में हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।
कर रहे थे चुनाव की तैयारी-
पुलिस का कहना है कि सुजीत का मोहनलालगंज इलाके में काफी रुतबा है। राजनीति में अच्छी पकड़ के कारण वह ग्राम प्रधान चुने गए व उनकी पत्नी अब प्रधान हैं। वहीं आसपास इलाके में उनकी अच्छी खासी संपत्ति भी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुजीत नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुटे थे।
Published on:
20 Dec 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
