
deceit rain in ajmer
लखनऊ. Uttar Pradesh Weather news update forecast. लखनऊ में इन दिनों कभी धूप कभी छाव का दौर जारी है। इस बीच बादल कभी भी जमकर बरसकर (Heavy Rain in UP) लोगों को हैरान कर रहे हैं। हालांकि मौसम के पल-पल बदलते मिजाज से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन सभी जिलों में ऐसा नहीं है। पश्चिम व पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश (Rain Alert) का सिलसिला जारी है और लोगों को गड्ढे व सड़कों में भरे पानी से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने इस बीच राज्य के 36 जिलों में येलो (Yellow Alert) व रेड अलर्ट (Red Alert) जारी करते हुए झमाझम बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। यहां रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में जारी हुए येलो अलर्ट-
जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं।
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी-
कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है।
Published on:
08 Sept 2021 03:29 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
