
Rain
लखनऊ. Rain in Lucknow. राजधानी लखनऊ में मौसम ने फिर करवट। मंगलवार दोपहर में हुई बारिश (Rain) से लोग हैरान तो हुए, लेकिन उमस भरी गर्मी (Hot weather) से उन्हें राहत भी मिली। सोमवार को भी काले बादलों ने डेरा डाला था। आसमान में बादल बार-बार आए, लेकिन ठिठक जाते। लोग बरसने का इंतजार करते वह तमन्ना पूरी न हुई। मंगलवार को भी सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी रहा। अधिकतम तापमान 39 के करीब पहुंच गया, लेकिन फिर बारिश हुई, हालांकि कुछ ही देर के लिए। और कुछ ही देर के लिए गर्मी से राहत भी मिली। सड़कों में बाइक सवार लोग अचानक हुई बारिश से हैरान रह गए। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से अगले दो दिनों तक लखनऊ व आसपास के जिलों में रुक-रुक बारिश हो सकती है।
नौ जुलाई से सक्रिय होगा मॉनसून-
यूपी में कई जिलों में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी। लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नौ जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा। लखनऊ में उसके बाद लगातार कई दिनों तक बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान करीब 33 के करीब दर्ज होगा। फिलहाल मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 9 डिग्री अधिक 39 डिग्री, तो न्यूनतम 27.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था।
Published on:
06 Jul 2021 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
