25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagar Nikay Chunav: लखनऊ में कई वार्डों में 17 से अधिक प्रत्याशी

Lucknow Nagar Nikay Chunav बागियों की संख्या काफी अधिक है। स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद पता चलेगा किस वार्ड में डबल ईवीएम का उपयोग होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 20, 2023

 प्रत्याशी ढूंढने में आती है दिक्कत

प्रत्याशी ढूंढने में आती है दिक्कत

शहर कई वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों की भरमार है। एक ही पार्टी से बागियों की संख्या भी बढ़ी हुई है। नामांकन वापस न होने पर कई वार्डो में डब्ल ईवीएम लगाने की जरूरत पड़ेगी। पार्षद पद के लिए काफी संख्या में नामांकन हुए है।

यह भी पढ़ें: Covid Update Case: लखनऊ के अलीगंज और चिनहट में कोविड -19 का प्रकोप बढ़ा, 97 संक्रमित


110 वार्डो में 983 नामांकन हुए है। शहर के सात वार्ड ऐसे है जिनमें 17 से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। शहर के वार्ड संख्या सात में 18, नौ में 19, बीस में 18, उनतालीस में 20, इक्यासी में 18, बावन में 17 और सन्तावन में 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav : प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 55 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

वैसे तो एक ईवीएम में 15 नाम दर्ज किए जा सकते है। ऐसे में नामांकन वापस न होने पर सात वार्डो में डबल ईवीएम की जरूरत पड़ेगी। डबल ईवीएम में कई बार मतदाताओं को अपना प्रत्याशी ढूंढने में दिक्कत आती है।

यह भी पढ़ें: कंटेनर चालक ने बढ़ा दी रफ्तार, बाप -बेटे को रौंदा डाला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सूत्रों के अनुसार टिकट बंटवारे को लेकर सभी दलों में मतभेद के चलते कई जगह बागियों की संख्या काफी अधिक है। स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद पता चलेगा किस वार्ड में डबल ईवीएम का उपयोग होगा।