11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका, UP में बदल गया नमाज का समय

उत्तर प्रदेश में होली की धूम मची है। वहीं जुमे की नमाज की भी तैयारी चल रही है। इसी बीच शाहजहांपुर में सुरक्षा के मद्देनजर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification
Holi News

यहां लॉट साहब का जुलूस निकलने के कारण प्रशासन ने 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढक दिया है ताकि रंग और गुलाल मस्जिदों तक न पहुंचे। इधर पूरे प्रदेश में जुम्मे की नमाज का समय भी बदल गया है।

कई जिलों में बदला गया नमाज का समय

संवेदनशीलता को देखते हुए कई शहरों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। पुलिस-प्रशासन और धार्मिक गुरुओं की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: होली आते ही शोक में डूब जाते हैं यूपी के ये 28 गांव, जानिए 700 साल पहले क्या हुआ था

इन जिलों में बदला नमाज का समय


लखनऊ- मौलाना फरंगी महली ने होली को देखते हुए दोपहर 2.30 बजे जुमे की नमाज रखी है।
उन्नाव- शहर काजी मौलाना निसार अहमद ने नमाज का समय 2 बजे कर दिया है।
मुरादाबाद- होली के जुलूस को देखते हुए जामा मस्जिद में दोपहर 2.30 बजे नमाज होगी।
औरैया- यहां भी नमाज पढ़ने का समय डेढ़ से 2 बजे किया गया है।
मिर्जापुर- यहां 1 बजे होली वाली जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे होगी।

संभल में पुलिस फोर्स तैनात

संभल में जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए अन्य जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर तैनात की गई है। वहीं संभल में जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है।

यह भी पढ़ें: होली और जुमे को देखते हुए खास सतर्कता, संवेदनशील स्थानों पर रहेगी अधिकारियों मौजूदगी, डीजीपी ने दिए निर्देश

पुलिस अलर्ट मोड में

प्रदेश के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मस्जिदों के आसपास बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहरों में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और उम्मीद जताई जा रही है कि होली और जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।