
यहां लॉट साहब का जुलूस निकलने के कारण प्रशासन ने 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढक दिया है ताकि रंग और गुलाल मस्जिदों तक न पहुंचे। इधर पूरे प्रदेश में जुम्मे की नमाज का समय भी बदल गया है।
संवेदनशीलता को देखते हुए कई शहरों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। पुलिस-प्रशासन और धार्मिक गुरुओं की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
लखनऊ- मौलाना फरंगी महली ने होली को देखते हुए दोपहर 2.30 बजे जुमे की नमाज रखी है।
उन्नाव- शहर काजी मौलाना निसार अहमद ने नमाज का समय 2 बजे कर दिया है।
मुरादाबाद- होली के जुलूस को देखते हुए जामा मस्जिद में दोपहर 2.30 बजे नमाज होगी।
औरैया- यहां भी नमाज पढ़ने का समय डेढ़ से 2 बजे किया गया है।
मिर्जापुर- यहां 1 बजे होली वाली जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे होगी।
संभल में जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए अन्य जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर तैनात की गई है। वहीं संभल में जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है।
प्रदेश के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मस्जिदों के आसपास बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहरों में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और उम्मीद जताई जा रही है कि होली और जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।
Updated on:
12 Mar 2025 05:06 pm
Published on:
12 Mar 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
