12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली आते ही शोक में डूब जाते हैं यूपी के ये 28 गांव, जानिए 700 साल पहले क्या हुआ था

देशभर में शुक्रवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां होली पर लोग रंग-गुलाल नहीं उड़ाते। होली के दिन इन गावों में सन्नाटा रहता है।

2 min read
Google source verification
WEB Holi Shok

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां होली के दिन 28 गांवों में शोक मनाया जाता है और रंग खेलने की परंपरा तीन दिन बाद निभाई जाती है। यह परंपरा 700 साल पुरानी है और राजा डलदेव के बलिदान से जुड़ी हुई है।  

राजा डलदेव का बलिदान और शोक

साल 1321 ईस्वी में जब राजा डलदेव अपनी सेना के साथ होली का जश्न मना रहे थे, तभी जौनपुर के शासक शाह शर्की ने डलमऊ के किले पर हमला कर दिया। राजा डलदेव ने अपने 200 वीर सैनिकों के साथ युद्ध किया लेकिन वे पखरौली गांव के पास वीरगति को प्राप्त हो गए। इस युद्ध में शाह शर्की की सेना के दो हजार सैनिक मारे गए लेकिन राजा डलदेव की शहादत के कारण उनके समर्थकों और आसपास के गांवों में गहरे शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें: होली और जुमे को देखते हुए खास सतर्कता, संवेदनशील स्थानों पर रहेगी अधिकारियों मौजूदगी, डीजीपी ने दिए निर्देश

700 वर्षों से चली आ रही परंपरा

राजा डलदेव के बलिदान को याद करते हुए डलमऊ क्षेत्र के 28 गांवों में होली के दिन शोक मनाने की परंपरा शुरू हुई जो आज भी जारी है। होली के दिन जहां बाकी देश रंगों में सराबोर होता है वहीं इन गांवों में गुलाल और रंगों का उपयोग नहीं किया जाता। लोग पुरानी घटना को याद कर तीन दिनों तक शोक मनाते हैं और फिर चौथे दिन रंगों के साथ होली खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: जिसे होली से परहेज, वह देश का नहीं, हिंदुस्तान से मोहब्बत है तो होली से नफरत छोड़ना होगा: आचार्य प्रमोद कृष्णम

डलमऊ की ऐतिहासिक होली

यह परंपरा डलमऊ की ऐतिहासिक धरोहर बन चुकी है। हर साल होली के दौरान यह घटना गांववालों की यादों में ताजा हो जाती है, और वे राजा डलदेव व उनके वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह परंपरा भारत में होली से जुड़ी अनोखी प्रथाओं में से एक है, जो इतिहास, बलिदान और सम्मान से जुड़ी हुई है।