
Lucknow to Prayagraj Mauni Amavasya Travel Train, Flight and Bus
Mauni Amavasya Travel 2025: मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के चलते लखनऊ और आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु प्रयागराज जाने की तैयारी में हैं। इस भीड़ भाड़ के कारण ट्रेनों में टिकटों की भारी कमी हो गई है, फ्लाइट के किराए आसमान छू रहे हैं, और बसों पर निर्भरता बढ़ गई है।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों की स्थिति गंभीर है।
तत्काल कोटे में निराशा: सोमवार को तत्काल कोटे में भी सीटें उपलब्ध नहीं रहीं। स्लीपर और एसी बोगियों में सभी सीटें बुक होने के कारण यात्रियों को वेटिंग टिकट ही मिल सके।
मौनी अमावस्या पर शाही स्नान का विशेष महत्व है। लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर पवित्रता और मोक्ष की कामना करते हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान यह पहला बड़ा आयोजन है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
Published on:
28 Jan 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
