
UP CM Yogi Adityanath
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) के कोरोना प्रबंधन की तारिफ की है। उन्होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा है। सांसद क्रेग केली ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन टैबलेट का प्रयोग कर दूसरी लहर पर अंकुश लगाया है।
केली ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 मिलियन है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्टा पर लगाम लगाई है। यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 हैं जबकि यूके की जनसंख्या 67 मिलियन है और दैनिक केस 20 हजार 479 हैं।
दरअसल कोरोना वायरस ( Corona virus) से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह अनुसार प्रदेश में आइवरमेक्टिन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयोग किया। इसके साथ ही डॉक्सीसाइक्लिन को भी उपचार के लिए प्रयोग में लाया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य था जिसने बड़े पैमाने पर रोगनिरोधी और चिकित्सीय उपयोग में आइवरमेक्टिन का प्रयोग किया।
चारों हो रही यूपी मॉडल की चर्चा
योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों ओर हो रही है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बांबे हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट, डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा है। इसकी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश में ट्रिपल टी, मेडिकल किट वितरण समेत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया गया।
Updated on:
01 Jul 2021 10:11 pm
Published on:
01 Jul 2021 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
