29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित हिंडोचा के प्यार के परवाने बने देशी स्टार समर सिंह, यामिनी सिंह और मधु सिंह राजपूत

समर सिंह एवं यामिनी सिंह व मधु सिंह राजपूत का प्रेम त्रिकोण दृश्य का फिल्मांकन कर भोजपुरी फीचर फिल्म प्यार के परवाने का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सभी अतिथि गण उपस्थित रहे साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित हिंडोचा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 25, 2022

अमित हिंडोचा के प्यार के परवाने बने देशी स्टार समर सिंह, यामिनी सिंह और मधु सिंह राजपूत

अमित हिंडोचा के प्यार के परवाने बने देशी स्टार समर सिंह, यामिनी सिंह और मधु सिंह राजपूत

लखनऊ ,ए सी एच एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्यार का परवाने का आज भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में महूर्त करके शुभारंभ कर दिया गया। इस फिल्म में मुख्य नायक देशी स्टार समर सिंह और उनके अपोजित नायिका यामिनी सिंह एवं मधु सिंह राजपूत है। अयोध्या की पावन नगरी के खूबसूरत लोकेशन पर समर सिंह एवं यामिनी सिंह व मधु सिंह राजपूत का प्रेम त्रिकोण दृश्य का फिल्मांकन कर भोजपुरी फीचर फिल्म प्यार के परवाने का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सभी अतिथि गण उपस्थित रहे साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित हिंडोचा है।

वही को - प्रोड्यूसर यामिनी सिंह हैं यह जानकारी अमित हिंडोचा ने खुद दी। फिल्म का निर्देशन का बागडोर सुनील माझी के हाथ में हैं और उन्होंने बताया यह फिल्म लव स्टोरी है जिसमे रोमांस व एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा। जिसे मशहूर भोजपुरी लेखक एस के चौहान ने लिखा है अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा है।

इसे भी पढ़े: प्रिया सिंह राजपूत का सॉन्ग एक दिन में मिलने 2 मिलियन व्यूज,सब हुए हैरान

इसे भी पढ़े: यूपी में शुरू हुआ 'ड्रामेबाज दामाद' की शूटिंग,स्थानीय कलाकारों को मौका

कैमरामैन डीके शर्मा है प्रोडक्शन मैनेजर संजय कुमार सिंह उर्फ राजा भैया ,दर्शन जेटानिया है कार्यकारी निर्माता शाहनवाज हुसैन है। पी आर ओ अरविंद मौर्या फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो देशी स्टार समर सिंह के साथ यामिनी सिंह ,मधु सिंह राजपूत, नूर तोबा ,अनूप अरोड़ा ,देव सिंह ,बालेश्वर सिंह, गिरीश शर्मा,विवेक पाण्डेय,बबलू पंडित, रेशमी पाठक , पप्पू सिंह राजपूत और वहां के अन्य लोकल कलाकार भी नजर आएंगे ।

Story Loader