8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal Elections:राज्य के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे, देहरादून में वोटों की गिनती को लेकर हंगामा

Municipal Elections:उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। मतगणना के दौरान देहरादून में हंगामा होने की सूचना भी सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 25, 2025

Counting of votes is going on for municipal elections in Uttarakhand

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना चल रही है

Municipal Elections:चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक उत्तराखंड में 46 नगर पालिका व पंचायतों में से चार में भाजपा और एक में कांग्रेस आगे चल रही है। हालांकि अभी तक 11 नगर निगमों से एक का भी रुझान आधिकारित तौर पर सामने नहीं आ पाया है। कई सभासद और पार्षद पदों पर नतीजे सामने आने लगे हैं। अल्मोड़ा में 10 में से तीन पार्षद भाजपा जबकि सात निर्दलीय जीत चुके हैं। उधर, देहरादून में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी काटा है। नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी विश्वेशरी देवी ने जीत दर्ज कर ली है। भीमताल में कांग्रेस आगे चल रही है। अल्मोड़ा के दस वार्डों में अभी तक हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी 835 वोटों से आगे चल रहे हैं। काशीपुर में भी भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

दोपहर बाद आने लगेंगे नतीजे

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के छोटे निकायों में दस बजे के बाद शुरुआत रुझान आने लगेंगे। छोटे नगर पंचायतों और छोटी पालिकाओं के नतीजे दोपहर बाद सामने आने लगेंगे। हालांकि राज्य में हद्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून जैसे बड़े निकायों की मतगणना में काफी समय लग सकता है। इन बड़े निकायों में देर रात या कल सुबह तक मतगणना चलने की संभावना है। राज्य में वैलेट पेपर से मतदान हुआ है। वैलेट पेपर गिनने में काफी समय लगता है।

ये भी पढ़ें- प्रमुख मंदिरों की रिमोर्ट सेसिंग से थ्री-डी मॉडलिंग करेगा इसरो, एएसआई से हुआ करार