9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल के इन अधिकारियों ने दिया सुनील राठी का साथ, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में निभाया अहम किरदार

जांच में सामने आए चौंकाने वाले कई खुलासे...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 22, 2018

Munna Bajrangi murder in Jail investigation report

जेल के इन अधिकारियों ने दिया सुनील राठी का साथ, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में निभाया अहम किरदार

लखनऊ. पूर्वांचल का कुख्यात माफिया सरगना प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले में जेल अफसरों की क्या भूमिका थी, इसकी जांच पूरी हो गई है। जांच कर रहे अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेज दी है। जानकारी के मुताबिक आगरा के डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी की इस जांच रिपोर्ट में बागपत जेल के जेलर समेत चार लोगों को दोषी पाया गया है। इसके साथ ही जेल के एक नम्बरदार को भी इस हत्याकांड में साठगांठ का दोषी पाया गया है।

मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट

आगरा के डीआईजी जेल ने मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की अपनी जांच रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हुई तो दोषी जेल अफसरों के खिलाफ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है। जेल मुख्यालय के एक बड़े अधिकारी की अगर मानें तो जेल के अंदर पिस्टल पहुंचाने में जेलकर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका है और वह पूरी तरह से से दोषी हैं। इसके अलावा जेल के एक नम्बरदार ने भी इस काम में अपनी महत्वपूर्ण निभाई है। अधिकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में शासन ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए इस जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए अधिकारियों की बर्खास्तगी तय है।

हत्याकांड से मचा था हड़कंप

आपको बता दें कि बीती 9 जुलाई को प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी को जेल के अंदर सुनील राठी ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। जेल के अंदर हुए इस हत्याकांड ने चारों तरफ हंगामा मचा दिया था। मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर के बाद प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के अलावा जेलों में बंद दूसरे बड़े माफियाओं की नींद उड़ गई थी। हत्याकांड के बाद सभी का एक ही सवाल था कि आखिर जेल के अंदर पिस्टल और मैंगजीन कैसे पहुंचाई गई। वहीं शासन ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में जेलर, डिप्टी जेलर, वार्डेन और हेड वार्डेन को सस्पेंड कर दिया था।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

वहीं मामले की जांच कर रहे डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जांच रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेज दी है। वहीं जेल मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पूरी रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा। वहीं इस प्रकरण में जेल के एडीजी चंद्रप्रकाश ने बताया कि डीआईजी जेल आगरा की रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।