2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nawabzaade Movie ने कारवां और फन्ने खां को दी कड़ी टक्कर, अब और तेजी से हो रही Download

Nawabzaade Movie कहानी में रोमांस और कॉमेडी से लोगों को बहुत ही अच्छी लगी है। इसलिए Nawabzaade Movie Download हो रही है।  

2 min read
Google source verification
nawabzaade 2018 full movie free download from torrent in HD 720p format

Nawabzaade Movie लखनऊ के नवाबों को आई बेहद पसन्द, जमकर हो रही Download

लखनऊ. 27 जुलाई रिलीज हुई नवाबजादे फिल्म लखनऊ के नवाबों को बेहद पसन्द आई है। रेमो डिसूजा के प्रोडक्शन में बनी नवाबजादे फिल्म ने लखनऊ के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। नवाबजादे मूवी पूरी कामेडी के आधार पर बनाई गई है। जिससे लोगों का मनोरंजन हो सके। इसके लिए लोगों ने इस Nawabzaade movie Download करके देखने के लिए लोगों ने इंटरनेट से गूगल और यूट्यूब पर डाउनलोड करना शुरू कर दिया है। जिससे वह फ्री में यह फिल्म देख सकें।

ये भी पढ़ें - Mission Impossible 6 Fallout Movie यूपी के लोगों के आई बेहद पसन्द, तेजी से हो रही Download

संजय दत्त और नवाबजादे डांसिंग स्टार्स की कड़ी टक्कर

बताया जा रहा है कि नवाबजादे में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी और संजीदा शेख का स्पेशल सॉन्ग ने फिल्म को दर्शकों के लिए और भी खास बना दिया है। इसलिए यह मूवी यूपी सहित पूरे भारत में HD और 720P में जमकर डाउनलोड की जा रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि यह कॉमेडी फिल्म नवाबजादे डांसिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल की है। नवाबजादे फिल्म के साथ संजय दत्त की फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 भी रिलीज हुई है। जिससे दोनों में जमकर टक्कर चल रही है। इसके साथ ही संजय दत्त और नवाबजादे डांसिंग स्टार्स की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है नवाबजादे फिल्म

लखनऊ के रहने वाले आकाश गुप्ता ने बताया है कि इस पूरी नवाबजादे फिल्म में राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश नजर आए। इस फिल्म में तीनों एक्टर ने गहरी दोस्ती निभाई हैं। इस मूवी की खास बात यह है कि इसमें तीनों नवाबजादें राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांडे एक ही लड़की से प्यार हो जाता है। तीनों एक्टर एक ही लड़की को अगर अगर तरीके से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। नवाबजादे फिल्म की कहानी इंटरवल तक बहुत ही रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है। इसके साथ ही बताया कि इंटरवल के बाद कहानी में कुछ अलग ही मोड़ आ जाता है और फिल्म थोड़ी सीरियस पड़ाव पर पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें - Saheb biwi Aur Gangster 3 Movie मचाएगी यूपी में धमाल, रिलीज होने से पहले ही हो रही जमकर सर्च

गूगल और यूट्यूब पर जमकर हो रही डाउनलोड

जैसे जैसे इस फिल्म के बारें में लोग एक दूसरे से कहते चले गए वैसे वैसे लोगों के डाउनलोड करने की संख्या बढ़ती चली गई। अब इस मूवी को देखने के लिए पूरे भारत के लोग उताबले हो रहे हैं और नवाबजादे फिल्म को देखने के लिए इंटरनेट के माध्यम से गूगल और यूट्यूब पर जमकर डाउनलोड की जा रही है।