
25 लाख वोटर्स के सैंपल साइज के साथ 7 से 13 अप्रैल के बीच किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को 362 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि इंडिया गठबंधन को सिर्फ 120 सीटें मिलेंगी।
टीवी 9 भारतवर्ष के सर्वे में यह संकेत मिलता है कि भाजपा उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी जीत बनाए रखेगी, सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी 80 में से 64 सीटें जीतेगी, जबकि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को ज्यादा बढ़त मिलने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे बाबा रामदेव, मीडिया से बचते नजर आए
हालांकि, महाराष्ट्र में लड़ाई बराबर की है। 48 सीटों के साथ महाराष्ट्र दूसरा सबसे बड़ा चुनावी मैदान है। भाजपा, शिवसेना और राकांपा की महायुति के साथ अधिक बराबर नजर आती है। जिसमें 28 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एमवीए, जिसमें शिवसेना भी शामिल हैं। शेष 20 सीटें सेना-यूबीटी, एनसीपी-एसपी और कांग्रेस के जीतने की संभावना है।
Updated on:
17 Apr 2024 08:03 am
Published on:
17 Apr 2024 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
