बॉलिवुड, मराठी, तेलगु समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे अब एक खूबसूरत बॉस के किरदार में नजर आएंगी। नेहा लाइफ ओके के सीरियल May I come in Madam में संजना का रोल निभाते नजर आएंगी। संजना सीरियल के प्रमुख किरदार साजन अग्रवाल की बॉस है। संजना को देखकर साजन के मन में तमाम अरमाम जग उठते हैं। सीरियल में नेहा बेहद बोल्ड और ग्लैमरस रोल में नजर आ रही हैं। सीरियल के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंची नेहा ने सीरियल और करियर से जु़ड़े तमाम पहेलुओं पर बातचीत की