
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने आज लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सिंह एवं समस्त शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सरकुलेटिंग एरिया, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन प्लेटफार्म, विद्युत व्यवस्था तथा साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात लखनऊ से गोरखपुर के बीच विंडों टेलिंग निरीक्षण किया।
कई विभागों के अफसर रहे निरीक्षण में मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपू श्याम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टीआरडी जितेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन राजेश अवस्थी, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मनाया गया - समग्र स्वच्छता दिवस
दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान के तीसरे वर्षगाँठ पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज के दिन को रेलवे ने 'समग्र स्वच्छता दिवस’ के रूप में मनाया। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर स्टेशन पर अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता के लिए रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों एवं लोकल स्वच्छता समूहों की सहभागिता से श्रमदान किया गया। इसके अलावा लखनऊ जंक्शन पर सुलभ इंटरनेशलन सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन वालिंटियर्स ने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सहभागिता कर स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर ईडी/इएनएचएम रेलवे बोर्ड नई दिल्ली तारनी भसवाल एवं गोरखपुर आये मुख्य वर्कशाप इंजीनियर एस के भारती ने स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया।
सोमवार को दीनदयाल जन्मशताब्दी पर होगा कार्यक्रम
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सिंह की अध्यक्षता में 25 सितम्बर लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती वर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यांत हिन्दू परास्नातक महाविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर और संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार कर्ण होंगें।
Published on:
24 Sept 2017 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
