लखनऊ

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,421 नए मामले सामने आए

.1,826 लोग डिस्चार्ज हुए और 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई। .कुल मामले: 4,30,19,453.सक्रिय मामले: 16,187.कुल रिकवरी: 4,24,82,262.कुल मौतें: 5,21,004.कुल वैक्सीनेशन: 1,83,20,10,030

2 min read
Mar 27, 2022
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,421 नए मामले सामने आए

लखनऊ ,अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,33,459 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,75,29,174 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 113 लोग तथा अब तक कुल 20,46,608 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 464 एक्टिव मामले है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 26 मार्च, 2022 को एक दिन में 3,60,663 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,26,23,584 तथा दूसरी डोज 12,27,29,735 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,30,09,405 तथा दूसरी डोज 71,38,674 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 3,86,695 दी गयी। कल तक 23,91,760 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 29,82,79,853 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

. प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,33,459 सैम्पल की जांच की गयी ।

. कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले आये ।

. अब तक कुल 10,75,29,174 सैम्पल की जांच की गयी ।

. विगत 24 घण्टों में 113 लोग तथा अब तक कुल 20,46,608 लोग कोविड-19 से ठीक हुए ।

. कोरोना के कुल 464 एक्टिव मामले हैं ।

. कल 26 मार्च, 2022 को एक दिन में 3,60,663 वैक्सीन की डोज दी गयी ।

. कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,26,23,584 तथा दूसरी डोज 12,27,29,735 दी गयी ।

. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,30,09,405 तथा दूसरी डोज 71,38,674 दी गयी ।

. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 3,86,695 दी गयी ।

. कल तक 23,91,760 प्रीकॉशन डोज दी गयी ।

Published on:
27 Mar 2022 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर